PALI SIROHI ONLINE
पाली-नदी की रपट पार करते समय पैर फिसलने से एक 43 साल का अधेड़ कई लोगों की आंखों के सामने नदी में बह गया। लोग चिल्लाते रहे झाड़ी पकड़ लो लेकिन पानी के तेज बहता चला गया। जो बाद में नजर आना बंद हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने SDRF और सिविल डिफेंस टीम को बुलाया जो पिछले करीब 10 घंटे से रेस्क्यू में जुटी है। लेकिन अभी तक अधेड़ नहीं मिला।
ब्यावर जिले के आनंदपुर कालू थाने के SHO हनुमानराम विश्नोई ने बताया कि आनंदपुर कालू निवासी 43 साल का राजूराम पुत्र बगदाराम कुमावत बुधवार सुबह करीब आठ बजे कावलिय गांव के निकट लूणी नदी की रपट पार कर रहा था। इस दौरान पैर फिसल जाने से रपट से नदी में गिर कर बहने लगा। इस दौरान रपट पर कई लोग खड़े थे। जो जोर-जोर से चिल्लाने लगे। झाड़ी पकड़ लो आगे गहरा गड्डा है। लेकिन पानी के तेज बहाव में वह बहकर रपट से बहुत दूर चला गया और कई लोगों की आंखों के सामने ओझल हो गया।
सूचना पर आनंदपुर कालू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पाली से SDRF की टीम को बुलाया और अजमेर से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया। पिछले करीब 9 घंटे से रेस्क्यू में जुटी है। लेकिन अभी तक राजूराम नहीं मिला। अंधेरे के चलते शाम को रेस्क्यू रोक दिया गया।