PALI SIROHI ONLINE
पाली-सड़क पर पैदल चल रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू की।
रायपुर थाने के SHO जगदीश मीणा ने बताया- थाना क्षेत्र के हरिपुर रोड पर सबलपुरा फाटक के पास रविवार को तेज रफ्तार से आ रही एक ईको गाड़ी ने पैदल जा रहे रायपुर निवासी किशनाराम (40) पुत्र नारायणलाल रैगर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवक उछल कर सिर के बल नीचे गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश की और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।