PALI SIROHI ONLINE
Pintu agarwal
पाली गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुतियों ने समा बांधा, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार रात्रि को जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और नगरनिगम के तत्वावधान में रतनचंद लोढ़ा बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ,के आतिथ्य में सांस्कृतिक संध्या हुई जिसमे बच्चो की प्रस्तुतियो ने मन मोह लिया ।इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चो ने देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।
प्रारम्भ में बच्चों ने वंदना प्रस्तुत की एम.एस.कवार्ड स्कूल ने एबीसीडी टू वन्देमातरम, म.गा.रा.वि.पुलिस लाईन ने सुजलाम सुफलाम, सैन्ट जेवियर स्कूल ने वन्देमारम गीत, सेन्टपॉल स्कूल ने यहां हर कदम कदम पर धरती, श्रीमती श्रीमाबाई संचेती बालिका उमावि मिलक्षेत्र ने बुम पड़ी है गुजराती नृत्य, श्रीमती रूकमादेवी शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय ने केसरिया बालम, पीएमश्री बांगड उमावि ने हे कथा संग्राम की, श्री लोढ़ा बाल निकेतन ने पार्टिशन गीत, एडीडागा स्कूल ने मैं रहूं या न रहूं, अर्जुन विद्या अश्राम ने तुझे नमामि हो, केजीबीवी स्कूल बालिया ने म्हारों प्यारों राजस्थान, रेनबो स्कूल ने गीता सार एवं राजकीय बांगड़ महाविद्यालय ने ऐसा देश है मेरा गीत की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ,सी पी जायसवाल , जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक राहुलराज पुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी प्रवीण जांगीड़, लोढ़ा स्कूल के संचालक ,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अभिभावक गण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन रितेश राणावत व विनीता अरोड़ा ने किया।

