PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के बांगड़ स्टेडियम में 26 जनवरी की सुबह 9 बजे से गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री जोराराम कुमावत ने ध्वजारोहण किया इसके साथ वे 65 प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्यपाल के संदेश का पठन हुआ । इसके साथ ही देशभक्ति गीतों पर ममनोहक प्रस्तुतियां भी दी। इसके साथ ही विभिन्न तरह की झांकियों के जरिए विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम को लेकर पूरे स्टेडियम को सजाया गया है। सुरक्षा को लेकर यहां भारी पुलिस जाप्ता तैनात है।
यह 65 प्रतिभाएं हुई सम्मानित
मोहम्मद आदिल, प्रियांशी देवासी जितेन्द्र रांका, सम्राट सिंह शेखावत, कुमारी उषा परेरिया, कनिशका राजपुरोहित, चेतना सांखला घघेडी, नायशा सालेचा, दीक्षिता पटेल, दिव्यांशु सांखला सोजत, असगर अली, सिद्धार्थ सांदू उपखण्ड अधिकारी रानी, सैयद रज्जाक अली महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पाली, मनमोहन आचार्य उप विधि परामर्शी जिला कलक्टर कार्यालय, राजेश कुमार चौधरी, सयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, विकास लेघा, अधिशाषी अभियन्ता नगर विकास न्यास पाली, हरिसिंह राजपुरोहित, अधिशाषी अभियंता एमजी नरेगा जिला परिषद, रामदयाल राठौड, मुख्य आयोजना अधिकारी आयोजना विभाग, डॉ. महेन्द्र जोरवाल, सहायक आचार्य, अस्थि रोग, मेडिकल कॉलेज पाली, डा. विरेन्द्र सिंह वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फुलाद, वैद्य रमेश विश्नोई, आयुवैदिक अस्पताल खौड, भोपाल सिंह जोधा विकास अधिकारी पंचायत समिति बाली, महीपाल सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति सोजत, कन्हैयालाल सोनी, प्रोटोकॉल अधिकारी जिला एवं सेशन न्यायालय, पूर्णिमा मेवाडा, प्रधानाचार्य, राउमावि सरदार संमद, घनश्याम सापेला, प्रधानाचार्य, राउमावि मारवाड़ जंक्शन, पूनम चौधरी, सहायक अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, जन स्वा. अभि. विभाग, खण्ड पाली, कोमल उदानिया, वाणिज्यिक सहायक द्वितीय, अधीक्षण अभियंता (प.वसं.) जोधपूर डिस्कॉम, नारायण सिंह सोलंकी, व्याख्यता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलोदिया सुमेरपुर, दलपत खीची, मोटर वाहन निरीक्षक परिवहन विभाग, कन्हैयालाल राणा, नर्सिंग आफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वायद, चार्ल्स जैकब सहायक प्रशासनिक अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिपाल गर्ग, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, तेजकंवर राठौड, शा.शि. राउमावि हाउसिंग बोर्ड, मदन सिंह राठौड, सहायक सदर कानूनगो, भू. अभिलेख शाखा, कलेक्ट्रेट पाली राजश्री श्रीमाली, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक, सोजत, दिनेश, वरिष्ठ सहायक, जिला कलक्टर पाली, मुकेश कुमार, वरिष्ठ सहायक, कार्या. जिशिअ मु. प्रा.शि, बहादुर सिंह राठौड़, कार्यकारी सहायक द्वितीय राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रद्धा पांचाल, वरिष्ठ अध्यापक, राउमावि आटण, मांगीलाल देवासी, कनिष्ठ सहायक, तहसील कार्यालय बाली, जया कर्मचन्दानी, वरिष्ठ अध्यापक, राउमावि हाउसिंग बॉर्ड पाली, कन्हैयालाल चौहान वरिष्ठ अध्यापक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा, हरि सिंह सहायक कर्मचारी जिला कलक्टर कार्यालय, यासीन खांन, वाहन चालक जिला परिषद पाली, नरेन्द्र शर्मा फिटर द्वितीय जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी, लक्ष्य यादव, एबीपी फेलो (संविदाकर्मी), मनोहर सिंह, सहायक पर्चा वितरक, नगर पालिका, रानी, गोविन्द सफाई कर्मचारी नगर निगम पाली, महेन्द्र कुमार, दफेदार, तहसील कार्यालय पाली, रोटरी क्लब पाली, फालना उद्योग मण्डल, डा. भगवान पुरी गोस्वामी, लक्ष्मण पारंगी, भरत सोलंकी सुमेरपुर, विशारद जोशी पाली, हनवंत सिंह चौहान, अध्यक्ष सहकारी समिति, मुण्डारा बाली, ओमप्रकाश वैष्णव, पाली, भरत कुमार पाली, पोकरी बाई सोमेसर, दौलत सिंह, राबाउप्रावि दूदिया, नानक राम सेणचा, सोजत सीटी, इन्द्र सिंह राठौड, महावीर अस्पताल, सुमेरपुर,जावेद अली पाली को सम्मानित किया।

