PALI SIROHI ONLINE
पाली-जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में 3 साल की मासूम से रेप कर फरार हुए आरोपी को पाली पुलिस ने करीब 2 किमी पीछाकर पकड़ने में कामयाबी हासिल की। जिसे बाद में जोधपुर पुलिस को सौंपा। आरोपी को पकड़ना इतना आसान नहीं था। बीच रास्ते उसने बाइक बदली और कार में भागा। लेकिन कार पर लिखे एक शब्द ने पुलिस ने आरोपी की बाइक की पहचान की ओर उसके दोस्त से पूछताछ के आधार तक उस तक पहुंची और घटना के महज कुछ घंटे बाद ही आरोपी को पकड़ लिया।
सदर थाने के ASI राजेन्द्रसिंह की जुबानी जाने की कैसे कॉन्स्टेबल ज्ञानचंद के साथ मिलकर उन्होंने 3 साल की मासूम के रेप के आरोपी को पकड़ा। ASI राजेन्द्र सीरवी ने बताया कि 22 अक्टूबर को गुड़ा एंदला थाने के ASI चम्पालाल कुमावत का अंतिम संस्कार कार्यक्रम में पुलिस लगी हुई थी। ऐसे समय में नाकाबंदी का मैसेज एसपी आदर्श सिधु ने दिया। जिसमें बताया कि एक गंभीर अपराध कर आरोपी बाइक से पाली की तरफ आ रहा है। जिसके पास एक बाइक है और उसके आगे JCB लिखा हुआ है। यह मैसेज मिलते ही तुरंत कॉन्स्टेबल ज्ञानचंद को लेकर जाडन के पाल टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की। करीब दो घंटे तक हर वाहन पर नजर रखी लेकिन फोटो में दिख रहा आरोपी टोल प्लाजा से गुजरता नजर नहीं आया।
JCB लिखी बाइक लेकर भागा युवक को पीछाकर पकड़ा इतने में जाडन की तरफ से बाइक लेकर एक युवक तेजी से टोल प्लाजा से होते हुए पाली की तरफ निकला। बाइक पर JCB लिखा था। जिस पर उसे रूकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार घबरा गया और बाइक और तेजी से दौड़ा दी। ऐसे में कॉन्स्टेबल को साथ लेकर उसका पीछा किया। करीब एक किलोमीटर पीछाकर बाइक सवार को रोका।
बाइक के बारे में पूछा तो यह कहानी बताई
आरोपी को रोककर जब बाइक के बारे में पूछा तो बताया कि यह बाइक उसके दोस्त की है। उसने कॉल कर उसे जाडन बुलाया और बोला कि तुम यह बाइक लेकर चले जाओ। मुझे आगे कार में जाना है। वह क्या कांड करके आया उसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। इस पर एएसआई ने उसे अपने दोस्त को कॉल करने को बोला और कहा कि उसे बोला कि बाइक खराब हो गई है और वे जहां है वही रुके वह आ रहा है। इस पर बाइक सवार को अपने साथ जीप में डालकर एएसआई पाली की तरफ आए।
DPS स्कूल के पास आरोपी को पकड़ा
पुलिस बाइक सवार को अपने साथ लेकर पाली की तरफ आ रही थी। इस दौरान उन्हें हाईवे पर DPS स्कूल के पास कार खड़ी मिली। कार की तलाशी में उन्हें बिलाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली 3 साल की मासूम से 22 अक्टूबर को रेप कर खून से लथपथ हालत में घर के निकट छोड़कर फरार हो गया था। इस पर उन्होंने तुरंत एसपी आदर्श सिधु और सदर थानाप्रभारी कपुराराम को जानकारी दी। उनकी जानकारी मिलन देर शाम को जोधपुर पुलिस पाली पहुंची और आरोपी को पकड़कर अपने साथ ले गई।
आरोपी की बनियान पर लगा था खून
एएसआई राजेन्द्र सीरवी ने बताया कि आरोपी की बनियान पर जगह-जगह खून लगा था। जो संभवत मासूम का था। आरोपी जेसीबी चलाने का काम करता है। और पकड़ने जाने के डर से उसने अपने मोबाइल की सिम निकालकर फेंक दी थी। ऐसे में उसने पकड़ने के लिए पूरे जोधपुर संभाग में प्रभावी नाकाबंदी की गई। जिसके चलते घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी पकड़ा गया।
