PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
जयपुर। पाली जिले की पाली जिला मुख्यालय पर पाली नगर परिषद को अब राजस्थान सरकार ने नगर निगम में क्रमोन्नत कर दिया है यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है यह जानकारी निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला के आदेशों से जारी हुई है
गौरतलब की पाली नगर परिषद की सभापति रेखा राकेश भाटी आज के बाद महापौर नगर निगम पाली होगी
रेखा राकेश भाटी को विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी बधाई संदेश दिया है