PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के रामलीला मैदान में मंगलवार शाम को रावण दहन का प्रोग्राम नगर निगम की ओर से आयोजित किया गया। जहां पाली सांसद पीपी चौधरी व राम लक्ष्मण के स्वांग रचे युवाओं ने बटन दबाकर रावण दहन किया रिमोट से तीर चलाकर राम-लक्ष्मण का स्वांग रचे कलाकारों ने मेघनाद, कुंभकरण और फिर रावण के पुतले का दहन किया। देखते ही देखते चंद सैकेंड़ों में अहंकार रूपी रावण सहित अन्य पुतले जलकर स्वाहा हो गए। इस दौरान नगर निगम की ओर से शहरवासियों के मनोरंजन के लिए आधे घंटे तक आतिशबाजी की गई। इससे पहले हनुमान बने कलाकार ने लंका नगरी जलाई।
अतिथि के रूप में यह रहे मौजूद नगर निगम की महापौर रेखा-राकेश भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत सुरजनदास, संत रामशरण, सांसद पीपी चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की पत्नी ऊषा राठौड़, भाजपा नेता पुखराज पटेल, एसडीएम कालूराम कुम्हार मौजूद रहे। एएसपी विपिन कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता सुरक्षा व्यवस्था में जुटा रहा।
वीडियो