PALI SIROHI ONLINE
पाली- मारवाड़ के राणावास में वीर शिरोमणी राव कूपाजी की 14 फीट ऊंची और करीब 1400 KG वजनी अष्टधातु से निर्मित अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया।
श्री गोविंद राजपूत शिक्षण संस्थान राणावास के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग पहुंचे। अतिथियों की अगुवाई में वाहन रैली के रूप में डिंगोर प्याऊ से राजपूत छात्रावास मूर्ति स्थल निकाली गई। श्री गोविंद राजपूत शिक्षण संस्थान राणावास में चामुंडा माता मंदिर में यज्ञ, आहुति व मंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर मेवाड़ महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ व राज ऋषि संतराम महाराज के कर कमलों द्वारा वीर शिरोमणि राव कूंपाजी की मूर्ति का अनावरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि बाली विधायक पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कांग्रेस नेता यशपालसिंह कुम्पावत मौजूद रहे

राज ऋषि समताराम ने कहा कि वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ ने धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान किया। उनकी वीरता को लेकर आज भी उन्हें याद किया जाता है। राजपूत समाज के लोग राव कूंपाजी के पद चिन्हों पर चले और इसी तरह राजपूत समाज का नाम रोशन करे।
मेवाड़ महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड ने बताया कि मेवाड़ और मारवाड़ का रिश्ता सदियों से चला रहा है। आज मारवाड़ की धरती पर वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति का अनावरण करते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।
पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने सामाजिक समरसता व ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों के बारे में चर्चा की।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने राव कुपाजी की जीवनी पर प्रकाश डाला। मारवाड़ जंक्शन पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने क्षत्रिय धर्म के पालन का आह्वान किया। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ गुड़ा सुर सिंह ने कहा कि इसी तरह वीर महापुरुषों को समय-समय पर याद किया जाना चाहिए । समिति के युवा अध्यक्ष अजयपाल सिंह हेमावास ने बताया की इस अवसर पर दिग्विजय सिंह, समिति संरक्षक भंवर सिंह मंडली, एडीजे विक्रम सिंह सत्याय, तेज सिंह निंबली, जयेंद्र सिंह गलथनी, सिद्धार्थ सिंह रोहिटगढ़, गजपाल सिंह गुड़ा सुरसिंह, मोहब्बत सिंह, गजेन्द्र सिंह कालवी, महेंद्र सिंह नगर, चंद्रेशपाल सिंह रातडी, बीएसएफ कमांडेंट योगेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे।
समारोह के दौरान व्यवस्थाओं में नरेंद्र सिंह हमीर, विश्वेंद्र सिंह गुड़ामेहराम, प्रमोद सिंह भोजावास, हनुवंत सिंह चौकड़िया, छैलसिंह मेवी, भंवरसिंह गुड़ा सुर सिंह, विरेन्द्र सिंह नरूका, लक्ष्मण सिंह हेमावास, प्रताप सिंह सोनाइमाजी, समुंदर सिंह आंकड़ावास, कुंवर वीरेंद्र सिंह बूसी, दलपतसिंह गुड़ा नारकान, महेंद्रसिंह इंदरवाडा, केसर सिंह हेमावास, जितेन्द्रसिंह थरासनी, विशनसिंह झूपेलाव, महिपालसिंह केरखेड़ा, गणपत सिंह, जसवंत सिंह सिनेमा, नरेंद्र सिंह शेखावत का सहयोग रहा। मंच का संचालन पुष्पेंद्र सिंह गुड़ा सुरसिंह ने किया।

