PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सीवरेज का गंदा पानी गली में पिछले लंबे समय से फैला है। सोमवार को परेशान लोगों ने रास्ता जाम कर लिया। इस दौरान महिलाओं ने एक कार को रोका तो गुस्से में ड्राइवर ने कार आगे बढ़ा दी। कार की चपेट में आने से 4 महिलाएं घायल हो गईं। मामला पाली शहर के रामनगर इलाके का है।
वारदात के बाद मोहल्लेवासी जुट गए। जमकर विरोध जताया। पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, कोतवाल किशोरसिंह मयजाप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद लोग शांत हुए।
कई महीनों से भरा है सीवर का पानी
पाली शहर के रामनगर की कुछ गलियों में सीवर लाइन ओवरफ्लो हो रही है। जिसका गंदा पानी गलियों में पिछले कई महीनों से फैला हुआ है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
इस पर परेशान होकर उन्हें रास्ता जाम करना पड़ा। इस दौरान चादरवाले बालाजी की तरफ से एक कार सवार आया और रास्ता खोलने की बात कही। उसे समझाया कि रास्ता बंद कर रखा है, दूसरी गली से निकल जाए लेकिन वह नहीं माना। उसने कार महिलाओं पर चढ़ा दी। गनीमत रही कि कार के पहिए के नीचे कोई नहीं आया। वरना बड़ा हादसा हो जाता।
हादसे में यह हुए चोटिल
इस हादसे में रामनगर निवासी 55 साल की यशोदा पत्नी ओमप्रकाश वैष्णव, 65 साल की रेखा पत्नी सुरेश अग्रवाल, 40 साल की संतोष पत्नी सुरेन्द्र शर्मा और 70 साल की श्यामा देवी पत्नी अरूण दवे चोटिल हो गई। कार की टक्कर से नीचे गिरने से उनके हाथ-पैर में चोटें आईं।
समझाने पर माने लोग
घटना के बाद मोहल्ले की सभी लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने आरोपी को मौके पर लाने की जिद की। पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, रमेश परिहार मौके पर पहुंचे। कुछ मिनट बाद कोतवाल किशोरसिंह, सब इंस्पेक्टर आनंदसिंह, एएसआई सम्पतराज मयजाप्ता मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले रखा है। घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी। तब जाकर लोग शांत हुए।