PALI SIROHI ONLINE
पाली में रसद विभाग ने घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के दुरूपयोग/अवैध रिफिलींग इत्यादि के विरूद्ध संचालित प्रतिष्ठानों / दुकानों / गोदामों इत्यादि के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इस क्रम में पाली गुलजार चौक स्थित एक प्रतिष्ठान मुफतलाल नमकीन वाला (फेमस फाफडा) में संयुक्त जांच दल द्वारा जांच करने पर गैस सिलेण्डरों का अवैध भण्डारण एवं व्यावसायिक उपयोग किया पाये जाने पर 7 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किया गया। उक्त दोषी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
विभागीय निर्देशानुसार जिले में घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के दुरूपयोग / अवैध रिफिलींग इत्यादि के विरूद्ध संचालित प्रतिष्ठानों / दुकानों / गोदामों इत्यादि के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त संयुक्त जांच में प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार एवं जितेन्द्रसिंह आशिया मौजूद रहे।
वीडियो

