PALI SIROHI ONLINE
पाली-राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आर ए एस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई
परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 58.56 प्रतिशत रही
पाली, 2 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा रविवार को जिले के 42 परीक्षा केंद्रों पर आर ए एस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई।
जिला कलक्टर एल एन मंत्री ने बताया कि रविवार को दोपहर 12ः00 बजे से 03ः00 बजे तक राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2024 जीके ओर जीएस विषय की परीक्षा जिला मुख्यालय के 30, उपखण्ड रोहट के 03, उपखण्ड सोजत के 05 एवं उपखण्ड बाली के फालना शहर में 04 अर्थात् जिले के कंल 42 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 13,722 परीक्षार्थियों में से कुल 8036 अभ्यर्थी उपस्थित रहें एवं 5686 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। जिसमें उपस्थिति 58.56 प्रतिशत रही।
जिला कलक्टर मंत्री ने बताया कि परीक्षा पाली जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन हुई। जिले में परीक्षा के सफल संचालन हेतु 08 सतर्कता दल गठित किये गये एवं 15 उपसमन्वयक दल गठित किये गये जिन्होने नियत समय पर परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न-पत्र वितरण एवं संकलन का कार्य किया। परीक्षा की गोपनीय सामग्री आज ही परीक्षा समाप्ति पश्चात् आयोग कार्यालय अजमेर भिजवाई गई।
आर ए एस प्रारंभिक परीक्षा
जिला कलेक्टर मंत्री ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
पाली 2 फरवरी/ जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने आज रविवार को आरएएस परीक्षा प्रा के लिए विभिन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया और विभिन्न व्यवस्थाओ को देखा इस अवसर पर उन्होंने
.गर्ल्स कॉलेज सर्किट हाउस के सामने . ऐ डी डागा स्कूल सर्किट हाउस रोड ,बांगड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल , बांगड कॉलेज आदि केंद्रों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट आदि मौजूद रहे।

