PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में पारिवारिक रंजिश के चलते सोमवार को भालेलाव गांव निवासी एक परिवार पर उनके ही रिश्तेदारों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
सड़क पर अचानक किया हमला
पीड़ित बाबूलाल (50) पुत्र लादूराम ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ बाम्बलोई गांव रोड से जा रहे थे। इसी दौरान रंजिश के चलते उनके साले के लड़कों ने अचानक लाठी-सरियों से हमला कर दिया। हमले में बाबूलाल, उनका बेटा लालाराम (30) और बहू दरिया देवी (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।
बांगड़ अस्पताल में चल रहा इलाज
हमले के बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को देर शाम पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी के सिर और शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं। फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बेटी की शादी बनी विवाद की वजह
बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी उन्होंने अपने साले की सलाह पर उसके परिचित परिवार में की थी। कुछ समय बाद बेटी को ससुराल में परेशानी हुई, तो उसे घर लाकर कुछ दिन रखा, फिर दोबारा ससुराल भेज दिया। इसी बात से साले का परिवार नाराज हो गया और सोमवार को उन्होंने रंजिश में हमला कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि हमले के पीछे पारिवारिक विवाद और आपसी रंजिश मुख्य कारण मानी जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है।
