PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक तालाब में अज्ञात सैकड़ों मछलियां मरी हुई मिली। ग्रामीणों का आरोप है कि किसी ने चोरी-छीपे तालाब में केमिकल से भरा टैंकर खाली किया। मौके पर पहुंची टीम ने पानी के सैंपल लिए और तालाब को सीज किया।
घटना पाली जिले के कीरवा के निकट स्थित रामपुरा की ढाणी स्थित तालाब की है। यहा बुधवार को लोगों ने देखा कि तालाब में काफी सारी मछलियां मरी पड़ी है और तालाब में केमिकल जैसा कुछ नजर आया। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। गुड़ा एंदला थानाप्रभारी प्रवीण आचार्य, पटवारी पूजा सोनी, पशु चिकित्सक देवकरण पालीवाल, श्री सनातन गोशाल के सचिव बस्तीराम रामावत, धनराज गिरी, लक्ष्मण मीणा, बाबूलाल मीणा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इस दौरान तालाब के पानी के सैंपल भी लिए गए। और तालाब को चारों तरफ से बंद किया गया। ग्राम पंचायत को निर्देश दिए तालाबा का पानी कोई पशु न पीए इसका ध्यान रखे। ताकि ऐसा केमिकलयुक्त पानी पीकर मवेशी बीमार न पड़े।
ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने चोरी छीपे केमिकल से भरा टैंकर तालाब में खाली किया जिससे तालाब का पानी गंदा हुआ मछलियां मरी। टीम ने तालाब के पानी के सैंपल भी लिए। रिपोर्ट आने के बाद ही मछलियों के मरने का पुख्ता कारण सामने आएंगा।