PALI SIROHI ONLINE
पाली-सड़क हादसों की पर्याय देसूरी नाल में मंगलवार शाम फिर हादसा घटित हुआ। संयोग से चालक की सूझबूझ से बड़ी अनहोनी टल गई। राजसंमद व पाली जिले की सीमा सरहद पर देसूरी नाल में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब मध्यप्रदेश से रामदेवरा जा रही एक यात्री बस का ब्रेक फेल हो गया और बस चट्टान से जा टकराई।
बस में लगभग 60 यात्री सवार थे, जो रामदेवरा जा रहे थे। यह दुर्घटना नागदेवता मंदिर के समीप हुई, जहां बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को नियंत्रित करने की कोशिश की और बस चट्टान से टकरा गई। जिससे बस रुक गई। घटना में सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी के गंभीर घायल होने की सूचना नहीं है। देसूरी नाल पहाड़ी मार्ग पर ऐसी घटनाओं का खतरा हमेशा रहता है। जहां तीव्र मोड़ और ढलानों के चलते वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ती है। दुर्घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन जल्द ही सबको सुरक्षित बाहर निकाल लिया और राम रसोड़े में ठहराया गया। बाद में यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।