PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार सुबह पैदल रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे तीन भाइयों को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। जिसका पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
पुलिस ने दोनों बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई। हादसे का शिकार हुए तीनों युवक रिश्ते में भाई हैं। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गुजरात के जोरापुरा (बनासकांठा) निवासी 54 साल के भाथीसिंह पुत्र पोपटसिंह और उनके
रिश्ते के भाई 47 साल के गोविंद पुत्र बालसिंह और 40 साल के तसूसिंह पुत्र हठीसिंह पैदल रामदेवरा दर्शन के लिए निकले थे।
सोमवार रात को वे गुंदोज में रुके और मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पैदल आगे के सफर के लिए रवाना हुए। हाइवे पर गुंदोज और हाथलाई के बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने तीनों को टक्कर मार घायल कर दिया।
उधर से गुजर रहे इनके परिचित जातरू अपनी पिकअप में इन्हें उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने 47 साल के गोविंद पुत्र बालसिंह और 40 साल के तसूसिंह पुत्र हठीसिंह को मृत घोषित कर दिया।
जिनकी बॉडी पुलिस ने बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाई। वही 54 साल के भाथीसिंह का उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर गुजरात क्षेत्र के कई रामदेवरा जातरू बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।