PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ कस्बे में आज सुबह बाबा रामदेवजी के भक्तों ने 251 फीट लंबी ध्वजा लेकर हरिपुर से यात्रा शुरू की। लोक देवता बाबा रामदेवजी का प्राचीन मंदिर, जिसे छोटा रुणिचा भी कहा जाता है, रायपुर के बिराटिया खुर्द गांव में स्थित है। गुरुवार को भादवा माह की दूज के अवसर पर, हरिपुर से दर्जनों की संख्या में बाबा के भक्त बिराटिया खुर्द के लिए रवाना हुए। वे हाथों में 251 फीट लंबी ध्वजा लेकर हरीपुर से रायपुर और मुख्य बाजार होते हुए ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर से होते हुए बिराटिया खुर्द पहुंचे।
वहां, पांच मंजिला बाबा के दरबार में ध्वजा चढ़ाकर और बाबा की प्रतिमा के सामने शीश नवाकर खुशहाली की कामना की गई। सुबह 10 बजे रायपुर के मुख्य बाजार से यात्रा निकाली गई, और ध्वजा के दर्शन करने के लिए कई जगह ग्रामीणों ने भी इसे देखा। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल थे।