PALI SIROHI ONLINE
डी के देवासी
पाली-देवासी समाज व भीकाराम देवासी मामावास सेवा संस्थान सोजत की ओर से स्व. भीकाराम देवासी की छठी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर 7 जनवरी को होगा। बुधवार को सुबह 9 बजे से राईका छात्रावास, सोजत सिटी में आयोजित किया जाएगा। रक्तदान शिविर को लेकर राईका छात्रावास, सोजत सिटी में पोस्टर का विमोचन किया गया।

