PALI SIROHI ONLINE
पाली। राज्य बीमा पॉलिसी एक अप्रैल 2025 को परिपक्व होने पर भुगतान के लिए ऑनलाइन प्रपत्र होगा भरना
पाली, 8 जनवरी। राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसी इस वर्ष की एक अप्रैल 2025 को परिपक्व हो रही है। राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए राज्य बीमा पॉलिसी के तहत भुगतान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन प्रपत्र भरना होगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग उप निदेशक हरिहर सिंह ने बताया कि ऐसे राज्य कर्मचारी जिनकी जन्मतिथि एक अप्रैल 1965 से 31 मार्च 1966 के मध्य है। उनकी राज्य बीमा पॉलिसी एक अप्रैल 2025 को परिपक्व हो रही है। उन कर्मचारियों की दिसम्बर 2024 के वेतन से बीमा की अंतिम कटौति कर बीमा पॉलिसी की परिपक्वता राशि का भुगतान प्राप्त करने के लिए एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 पर एसएसओ आईडी से परिपक्वता प्रपत्र ऑनलाईन करना होगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ बीमा पॉलिसी, बीमा रिकॉर्ड बुक, परिशिष्ट क और प्रमाण पत्र क संलग्न कर ऑनलाईन अपलोड करना होगा। जिन मेडिकल ऑफिसर की सेवानिवृति आयु 60 वर्ष से 62 वर्ष एवं 65 वर्ष की है, उनकी बीमा पॉलिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही परिवर्तित हो जायेगी। इस प्रकार वर्ष 2025-26 में सेवानिवृत होने वाले सभी राज्य कार्मिक अपना राज्य बीमा परिपक्वता दावा तत्काल ऑनलाईन भरना सुनिश्चित करे।