PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने 180 डिप्टी एसपी के किए ट्रांसफर।
उप पुलिस अधीक्षक ट्रांसफर सूची को लेकर पाली में बड़ा फेरबदल
बाड़मेर यातायात सीओ मदनसिंह को मिला पाली सिटी सीओ का जिम्मा
SC/ST सेल प्रभारी पद पर पाली में कार्यरत राजेंद्र सिंह को बालेसर व RPS सूर्यवीरसिंह राठौड़ को दी पाली में SC/ST सेल प्रभारी पद की जिम्मेदारी
सीओ पाली ग्रामीण रतनाराम देवासी होंगे अब सोजत सिटी सीओ, पाली ग्रामीण सीओ पद पर RPS अमरसिंह चारण को लगाया, बाली वृताधिकारी राजेश यादव को भेजा उदयपुर पश्चिम, वही बाली सीओ पद पर दिनेशचंद्र सुखवाल को लगाया
ऐसे में अब पाली सिटी, पाली ग्रामीण, सोजत, बाली एवं एससीएसटी सेल में हुआ है बदलाव
