
PALI SIROHI ONLINE
जैतारण। जैतारण के उपखण्ड कार्यालय में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। उपखण्ड अधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी सहित राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में राजस्व से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें नामांतरण, सीमांकन और विवादित प्रकरणों की समीक्षा शामिल थी। उपखण्ड अधिकारी ने नामांतरण कार्यों के शीघ्र निपटारे पर जोर दिया। उन्होंने सरकारी कार्यों के लिए आवंटित भूमि के मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए।
न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए। संदिग्ध मामलों की जांच और रिपोर्ट तैयार करने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। अवैध खनन और अतिक्रमण के मामलों में कड़े निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों को राजस्व निरीक्षण के दौरान स्वयं मौके पर उपस्थित रहने को कहा गया।
धारा 177 के तहत चल रही कार्यवाही की समीक्षा की गई। उपखण्ड अधिकारी ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में कोई लापरवाही नहीं चलेगी। जैतारण क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध खनन पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।


