PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-ब्लाइंड मर्डर के मामले का 48 घंटे में खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके साथ को गिरफ्तार किया है। मामला ब्यावर जिले जैतारण थाना क्षेत्र का है।
डीएसपी सतेन्द्र सिंह नेगी ने बताया-13 नवंबर बुधवार सुबह 8:45 पर सूचना मिली कि निम्बेड़ा कलां में नोख मार्ग पर गोचर भूमि पर बकरी चराने वाले युवक को एक शव मिला है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद अजमेर में एफएसएल टीम को सूचना दी। दोपहर डेढ़ बजे टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिए। इसके बाद शव की शिनाख्त निम्बेड़ा कलां निवासी कचरूलाल नायक (33) के रूप में हुई।
पत्नी पर शक होने पर की पूछताछ पुलिस ने बताया-जांच के लिए टीम को गठन किया और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। जांच में कचरूलाल की पत्नी किरण पर शक की सुई घूमी। इस पर किरण को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर उपने पड़ोसी के साथ हत्या करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने शुक्रवार को पड़ोसी भूपेंद्र सैन उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया।
शराब पीकर सोया था मृतक
डीएसपी ने बताया-पूछताछ में सामने आया है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। किरण का अपने पड़ोसी भूपेंद्र के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। भूपेंद्र अपने नाम मोबाइल और एक सिम कार्ड खरीदकर किरण को दिया था। भूपेंद्र रायपुर के पास एक मेहंदी के फैक्ट्री में काम करता है। किरण का पति शराब का आदी था। 12 नवंबर मंगलवार रात कचरूलाल शराब पीकर घर आया और खाना खाकर सो गया। रात करीब पौने 12 बजे किरण ने अपने प्रेमी भूपेंद्र को फोन करके घर बुलाया और रात 12 बजे वारदात को अंजाम दिया।
इसके बाद आरोपियों ने खून से सने कपड़ों को घर पास स्थित बाड़े में मिट्टी के दलदल में डाल दिए। इसके बाद में दोनों ने कचरूलाल के शव को बाइक पर रखकर गांव से दो किलोमीटर दूर नोख मार्ग पर गोचर भूमि पर फेंक दिया। जिससे किसी को शक ना हो।
डीएसपी ने बताया-शुक्रवार को जैतारण थाना प्रभारी धोलाराम परिहार और उनकी टीम के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*