PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
पाली जिले के रायपुर में 3 लोग गुड़िया नदी में पानी के तेज बहाव में बहकर फंसे 3 स्कूली बच्चों हालांकि तीनों ने कुछ दूरी पर एक कंटीली झाड़ी पकड़कर रुक गए और वहीं फंस गए। सूचना मिलने पर रायपुर एसडीएम पूरण कुमार के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बाबूलाल पुत्र मिश्रीलाल, पनकु पत्नी भूराराम और रेखा पूत्री भूराराम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे। इस दौरान नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गए। ओर आगे कटीली झाड़ियों में फंस गए थे ।
https://www.instagram.com/reel/C-sIA-St7ui/?igsh=MXhvbjk5d2locXp2NQ==
वीडियो