
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली रेलवे प्लेटफॉर्म पर शनिवार दोपहर पांच बैग लावारिस हालत में मिले। तलाशी में उनमें राजस्थान निर्मित 112 बोतल अंग्रेजी शराब की मिली। जिनकी बाजार कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ ने शराब को जब्त कर अज्ञात तस्कर की तलाश शुरू की
GRP थाना मारवाड़ जंक्शन के प्रभारी देवाराम मीणा ने बताया- पाली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर शनिवार दोपहर 12.30 बजे जीआरपी चौकी पाली के एएसआई जगदीश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रामदीन, कॉन्स्टेबल जयकरण, भवानीसिंह, बीरबलराम, आरपीएफ एएसआई रामलाल गश्त कर रहे थे।
इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बनी पानी की प्याऊ के पास उन्हें पांच बैग पड़े मिले। उन्होंने तलाशी ली तो उसमें राजस्थान निर्मित शराब की 112 बोतल मिली। जिसकी बाजार कीमत करीब 80 हजार है। जिसे जब्त कर अज्ञात तस्कर की तलाश शुरू की गई है।


