PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में पैदल जा रहे एक 45 साल के व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाई। अज्ञात ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मामला जिले के गुड़ाएंदला थाना इलाके के गुंदोज गांव का है। हादसा शुक्रवार रात को हुआ।
पुलिस के अनुसार- गुड़ाएंदला थाना क्षेत्र के गुंदोज गांव की गोशाला के पास शुक्रवार रात पैदल जा रहे भांवरी गांव निवासी दिलीप रावल (45) पुत्र प्रभुदान को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दिलीप के सिर में गंभीर चोट लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। एंबुलेंस से डेडबॉडी गुंदोज हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाई गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अधेड़ पावा गांव में सिलाई की एक दुकान पर काम करता था। शुक्रवार रात को अपने घर भांवरी जाने के लिए वह बस का इन्तजार कर रहा था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।