PALI SIROHI ONLINE
पाली- ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का प्रारंभ 5 फरवरी से होंगे आयोजित
शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायतीराज विभाग के निर्देशाअनुसार प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में 5 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने इसके बारे में संबधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर बताया कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में जनसामान्य की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायतराजी राज विभाग एवं अन्य पांच विभागों को उनकी गतिविधियां चिन्हित कर इन शिविरों में जोडा जाना है।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में जन्म मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करना, लम्बित पट्टों का निस्तारण करना, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्ड एवं पट्टा आवंटन अभियान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, परिसम्पति रजिस्टरों का संधारण करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर का अधिकतम प्रचार प्रसार एवं कार्यक्रम की जानकारी के लिए सभी ग्राम पंचायतों में 3 फरवरी को ग्राम सभाओं का आयोजन नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए। ग्राम सभा में पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, सहकारिता प्रबंधक, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के कार्मिक उपस्थित होकर अपने विभागों की चिन्हित योजनाओं के संबंध में जानकारी देंगे।