PALI SIROHI ONLINE
कुंभ मेले में गुम हुई प्यारी देवी को प्रयागराज में नाना के विरमपुरा निवासी के विक्रम सिंह ने की मदद, मीडिया में खबर वायरल हुई कि विक्रम सिंह ने महिला को घर रवाना किया।
पाली के मंडिया रोड शिव कॉलोनी निवासी प्यारी देवी (70) पत्नी मोहनलाल सरगरा 24 जनवरी को प्रयागराज गई थी। 29 जनवरी की रात हुई भगदड़ में प्यारीदेवी अपने ग्रुप से बिछड़ गईं। उनके साथ गए लोग उन्हें वहां ढूंढते रहे। इसी बीच उसे राजपूती ड्रेस में कुछ लोग मिले। उसने आपबीती उनको बताई
पाली के विरमपुरा (नाना) विक्रमसिंह ने बताया- हम 40 जने बस लेकर प्रयागराज गए थे। भगदड़ के दौरान प्यारी देवी हमें रोते हुए मिलीं। हमारी राजपूती ड्रेस देखकर वे हमारे पास आई और ग्रुप से बिछड़ने की बात बताई। उनके पास किसी के मोबाइल नंबर नहीं थे। ऐसे में उनकी मदद की और अपने साथ बस में बिठाकर गुरुवार सुबह रवाना हुए।
उन्होंने बताया- प्यारी देवी के घर का पता लगाने के लिए पाली में रहने वाले अपने परिचित समुंद्र सिंह भाटी से बात की और सारी कहानी बताई। इस पर उन्होंने बताया कि प्यारीदेवी के बारे में उन्होंने खबर देखी है। फिर समुंद्र सिंह महिला के घर पहुंचे और उनके परिजनों की प्यारी देवी से फोन पर बात कराई। 31 जनवरी सुबह तक प्यारीदेवी को पाली छोड़ देंगे।
पाली के मंडिया रोड शिव कॉलोनी निवासी प्यारी देवी (70) पत्नी मोहनलाल सरगरा 24 जनवरी को प्रयागराज गई थी। 29 जनवरी की रात हुई भगदड़ में प्यारीदेवी अपने ग्रुप से बिछड़ जाने के बाद बाली विधानसभा क्षेत्र के वीरम पूरा नाना निवासी विक्रम सिंह द्वारा महिला को सुरक्षित मिलने की जानकारी मिलने पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं, पूर्व जिला bjp महामंत्री प्रताप सिंह भाटी, नाना पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामपुरा सरपँच कैलाश गरासिया, मिरगेश्वर सरपँच छेल सिंह चौहान, समाज सेवी नाहर सिंह लुंदाडा, हेमन्त बोहरा एडवोकेट, पिंटु अग्रवाल चामुंडेरी ने कहा बाली क्षेत्र वीर योद्धा महाराणा प्रताप की क्रम भूमि रहा है up के प्रयाग राज में पाली की महिला की मदद करने वाला युवा बाली क्षेत्र का है जिसकी खबर मीडिया और आते ही बाली क्षेत्र विरम पूरा के युवा पर गर्व कर रहा है

