PALI SIROHI ONLINE
Pali-पाली में पूर्व प्रधान के पति पर रंजिश के चलते 7-8 जनों ने हमला कर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहा उनका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान इंदू मीणा के पति रूंघाराम मीणा के साथ मारपीट हुई। आरोप हैं कि शादी-विवाह की बात को लेकर चल रही रंजिश के चलते 7-8 लोगों नेउन पर हमला किया। जिससे वे घायल हो गए। जिन्हें परिजन उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहा उनका इलाज जारी हैं। घटना की जानकारी मिलने पर गुड़ा एंदला पुलिस भी पहुची ओर मामले कि जांच शुरू की।