
PALI SIROHI ONLINE
पाली शहर के पुनायता रोड स्थित चामुंडा माता मंदिर के निकट एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना को लेकर मृतक की मां ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर एक महिला पर उसके बेटे को ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पुनायता रोड स्थित चामुंडा नगर के निकट निवासी कांतीलाल उर्फ पिन्टू (30) पुत्र भगवानचंद जीनगर कपड़ा फैक्ट्री में मजदूरी करता था। बुधवार शाम को अपने घर में उसने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी है।
घटना के समय उसकी मां जैतारण अपने भाई के घर गई थी और पत्नी बच्चों को लेकर जोधपुर शादी में गई थी। वह घर पर अकेला था। बुधवार शाम को उसने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजन, रिश्तेदार व परिचितों की भीड़ रही।
मृतक की मां का आरोप : महिला ने प्रेमजाल में फंसाया, किया ब्लैकमेल
मृतक कांतीलाल की मां गजरादेवी (70) ने रिपोर्ट दी कि उसके बेटे की सोशल मीडिया पर एक शादीशुदा महिला से जान-पहचान हुई। जिसके बाद उसके बेटे के मोबाइल पर महिला के फोन और मेसेज आने लगे। आरोप है कि महिला ने उसके बेटे को प्रेमजाल में फंसाकर अपने घर बुलाया तथा उससे शारीरिक संबंध बनाए और उसकी फोटो-वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। उससे कहती थी कि पत्नी को छोड़कर उससे शादी करले नहीं तो बलात्कार के झूठे केस में फंसाएंगी। पुलिस जांच में जुटी है।