
PALI SIROHI ONLINE
पाली-सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती का 859वां संभाग स्तरीय कार्यक्रम आशापुरा माताजी मंदिर प्रांगण नाडोल में 7 जून को मनाया जाएगा।
जिसके लिए गोपाल सिंह रुदिया अध्यक्ष, सम्राट पृथ्वीराज चहुंआण संस्थान श्यामसिंह सजाड़ा संयोजक, एडवोकेट राजेंद्रसिंह पिपरली महासचिव, ईश्वरसिंह बोया, कार्यकारिणी सदस्य जगपालसिंह बाला, तेजसिंह करनवा भगवानसिंह पादरला, लालसिंह बीजापुर, मंगलसिंह बेड़ा, प्रतापसिंह कोठार अध्यक्ष चौहान महासभा बाली महावीरसिंह बेड़ा उप प्रधान, प्रहलादसिंह पाचलवाड़ा राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय प्रभारी, मनमोहनसिंह बीसलपुर राजपूत करणी सेना संभाग प्रमुख सहित कई समाज के प्रमुख लोगों ने बोया, सेवाड़ी, पादरला, बीजापुर, बेड़ा, कोठार, कुमटिया, सेंदला, नाणा, वीरमपुरा, छोटी दूदनी, बड़ी दूदनी, सादडा सहित बाली के कई गांव में जाकर पोस्टर पेमप्लेट, निमंत्रण पत्र, पीले चावल देकर 7 जून को अधिकाधिक संख्या में जयंती समारोह में भाग लेने का आह्वान किया। तेज सिंह करवना ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती को लेकर क्षेत्र में लोगों में उत्साह है। ऐसे समारोह से हमारे इतिहास व महापुरुषों के अच्छे गुणों को समाज में पुनः अपनाया जा सकता है। विशेषकर युवाओं और महिलाओं को इसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा


