PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल बाली
पाली। अधिकारी व कर्मचारी सच्चे लोकसेवक के रूप में कार्य कर आमजन को राहत दें- प्रभारी मंत्री खर्रा,’जिला प्रभारी मंत्री ने आपदा राहत बचाव कार्यों की, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर जिला अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
पाली 12 सितम्बर/
स्वायत्त शासन व जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक सच्चे लोकसेवक के रूप में कार्य करके आमजन को राहत दें, उन्होनें कहा कि जिस जरिये से आपका घर परिवार चल रहा है उसके साथ ईमानदारी के साथ कार्य करें और जिस प्रकार से घर में हमारा सजग उत्तरदायित्व होता है, ठीक वैसे ही अपने शहर प्रदेश मुल्क को अपना घर मानकर सच्चे लोक सेवक के रूप में कार्य करें और आमजन की समस्याओं का समाधान करें। जिला प्रभारी मंत्री खर्रा गुरूवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए योजनाबद्ध, समयबद्व रूप से काम करने के साथ ही नियमित मॉनिटरिंग करें।उन्होंने कहा कि जनता के साथ खड़ा रहना हमारा उत्तरदायित्व है उन्होंने तात्कालिक व दीर्घकालिक समाधान के बारे उपायों के बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि हर कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा हो जिससे कि प्रदेश जल्द विकसित बन सके।
बजट घोषणाओं भूमि आवंटन व अन्य कार्यों की ली जानकारी
उन्होने कहा कि बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए भूमि आवंटन के कार्य को जिन कार्यों के लिए भूमि आवंटन हो चुका है, उनके निर्माण की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाए तथा शेष कार्यों के लिए भूमि आवंटन शीघ्र किया जाए।
आपदा राहत प्रस्तावों के भिजवाने के बारे में दिये निर्देश
प्रभारी मंत्री ने जिले में हुई बरसात के कारण सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों, नहरों और घरों आदि को हुए नुकसान की रिपोर्ट , गिरदावरी रिपोर्ट भिजवाए जाने के बारे में आवश्यक निर्देश दिए, ताकि नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेशभर में तेज बारिश के कारण जल भराव की स्थिति बनी है। जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
रोजगार उत्सव की तैयारियों के बारे में दिये निर्देश
उन्होंने जिले में उद्घघाटन और लोकार्पण योग्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने 17 सितंबर को होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारी के बारे में जाना और कहा कि इसका आयोजन वृहद स्तर पर करने की तैयारी की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला प्रमुख रश्मि सिंह मौजूद रही। सोजत शोभा चौहान व मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी ने अपने क्षेत्र के बारे संबंधित समस्याओं से अवगत कराया और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने दी विस्तार से सभी कार्यों की जानकारी दी
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने विभागवार प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी घोषणाओं की प्रगति की जिला स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया अतिवृष्टि से हुये नुकसान, मकान, जन हानि, पशु क्षतियों के बारे में, 250 लगभग रेस्क्यू, राहत मरम्मत के प्रस्तावों के बारे में, भूमि आवंटन, बजट घोषणाओं में कार्रवाई, सड़क मरम्मत , पानी निकासी, मडपम्प , तात्कालिक राहत के बारे में, रोजगार मेला, उद्घाटन शिलान्यास, चिकित्सा विभाग के नवाचार आयल बॉल्स, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रबन्धों के बारे में व अन्य आवश्यक जानकारी दी। साथ ही यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना ने अतिवृष्टि के बाद पानी निकासी आदि की व सीएमएचओं डॉ विकास मारवाल ने आयल बॉल्स नवाचार के बारे में व विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागो, जिसमें प्रमुख पानी, बिजली, सड़क पीडब्लूडी, चिकित्सा, नगर निगम, पशुपालन आदि की जानकारी दी।
बैठक में नगर निगम महापोर रेखा राकेश भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईएफएस बाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह, जिला परिषद सीईओ नन्दकिशोर राजौरा, यूआईटी सचिव डॉ.पूजा सक्सेना,उपखंड अधिकारी , अशोक कुमार , सहित जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सुनील भंडारी , त्रिलोक चौधरी ,राकेश भाटी आदि उपस्थित रहे।
जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया दिये आवश्यक निर्देश
बैठक के बाद जिला प्रभारी मंत्री खर्रा ने पूर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख, जिला कलक्टर एलएन मंत्री सहित आला अधिकारियो के साथ शहर के जल भराव प्रभावित क्षेत्रों का जिनमें रजत विहार व नया गांव विभिन्न इलाकों का जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिए एवं समस्यां का जल्द समाधान करने के लिए कहा। इस अवसर पर पूर्व सभापति ,महेन्द्र बोहरा , पूर्व उपसभापति कुसुम सोनी , एडीएम ,डॉ बजरंग सिंह , यूआईटी सचिव , डॉ पूजा सक्सेना , उपखड अधिकारी पाली, अशोक कुमार , आदि मौजूद रहे।