PALI SIROHI ONLINE
पाली बाढ़ की वजह से आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने रामदेव रोड आए प्रभारी मंत्री और जिला कलेक्टर को स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र राजपुरोहित ने ज्ञापन दिया उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रामदेव रोड स्थित चादर वाला बालाजी के पास से ओवरफ्लो हो लोडिया का पानी निकलता है ये पानी रामदेव रोड से दुर्गा कॉलोनी, शेखावत नगर , विकास नगर से होते हुए बांडी नदी में जाता है, लेकिन इस पिछले 20 वर्षो से नगर परिषद की लापरवाही से हुए अंधाधुंध अतिक्रमण की वजह से क्षेत्र दर्जनों कॉलोनियों में पानी भर जाता है,जो बारिश में 4- 5 दिनों तक नहीं निकलता है, सुप्रीम कोर्ट के साफ निर्देशों के बावजूद बहाव क्षेत्र में सरकारी विभागों को अनियोजित रूप से नगर परिषद द्वारा जमीन आवंटित कर दी जिस वजह से बहाव क्षेत्र में पुलिस चौकी से लेकर सामुदायिक भवन बन गए यहां तक कि बिजली विभाग का jss भी बन गया ,जिस वजह से चादर की रपट चलते ही पूरे क्षेत्र में 4- 5 दिनों तक बिजली गुल रहती है, और हर 2- 3 वर्षो में यही समस्या उत्पन्न हो जाती है, इस पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को बहाव क्षेत्र में बने सरकारी विभागों को दूसरी जगह स्थांतरित करने, व सम्पूर्ण बहाव क्षेत्र को जल्द से जल्द अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिए,