PALI SIROHI ONLINE
पाली-सांसद पीपी चौधरी ने डीएपी खाद एवं यूरिया की कमी को लेकर रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में पाली संसदीय क्षेत्र के लिए डीएपी खाद एवं यूरिया की जल्द उपलब्धता के साथ अतिरिक्त आपूर्ति की मांग की।
पत्र में सांसद ने बताया कि संसदीय क्षेत्र पाली के पाली जिले एवं जोधपुर जिले में इस वर्ष काफी अच्छी बारिश हुई है। इस स्थिति में किसानों द्वारा रबी फसलों की बुवाई में वृद्धि हुई है। लेकिन बुवाई के पूर्व में उपयोग ली जाने वाली उच्च कोटि एवं कम लागत वाली सरकारी डीएपी खाद और यूरिया की किल्लत बाजार में उत्पन्न हो गई है। संसदीय क्षेत्र के दौरों के दौरान किसानों एवं किसान संगठनों ने इसके बारे में बताया। इस परिस्थिति में हमारे अन्नदाता अन्य लोकल एवं नकली खाद खरीदने को विवश हो रहे हैं, इसका असर भूमि एवं पैदावार पर होगा। राजस्थान प्रदेश के अन्य हिस्सों में यह समस्या किसानों को उठानी पड़ रही है।