PALI SIROHI ONLINE
राज्य बीमा पॉलिसी परिपक्वता दावों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान
पाली, 6 जनवरी। राज्य सरकार एवं विभागीय निर्देशानुसार 01 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2027 के मध्य सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कर्मचारियों के राज्य बीमा दावों का निस्तारण 31 मार्च 2026 तक पूर्ण किए जाएंगे।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि राज्य कर्मचारियों, जिनकी सेवानिवृत्ति एक अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2027 के मध्य प्रस्तावित है तथा जिनकी राज्य बीमा पॉलिसी एक अप्रैल 2026 को परिपक्व हो रही है, उनकी बीमा पॉलिसी की परिपक्वता राशि के समयबद्ध भुगतान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिन राज्य कर्मचारियों की जन्म तिथि 01 अप्रैल 1966 से 31 मार्च 1967 के मध्य है, उनकी राज्य बीमा पॉलिसी 01 अप्रैल 2026 को परिपक्व होगी तथा अंतिम प्रीमियम की कटौती दिसम्बर 2026 के वेतन से की जाएगी।
उन्होंने ऐसे सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी परिपक्वता स्वत्व दावा प्रपत्र समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित 01 जनवरी से 15 जनवरी के मध्य अपनी स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से न्यू एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट करें, जिससे दावों का शीघ्र निस्तारण कर परिपक्वता राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराई जा सके।
यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के चिकित्सा अधिकारियों, जिनकी सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 अथवा 65 वर्ष की गई है, उनकी बीमा पॉलिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही तदनुसार परिवर्तित मानी जाएगी। यदि कोई बीमेदार अपनी बीमा पॉलिसी को एक वर्ष तक आगे बढ़ाना चाहता है, तो वह अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से “एक्सटेंड पॉलिसी” विकल्प द्वारा आवेदन कर सकता है।

