PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में लगातार दूसरे दिन पतंग के मांसे से दुपहिया वाहन चालक के घायल होने का मामला सामने आया है। शनिवार को टैक्स्टाइल बिजनेसमैन तो रविवार को पूर्व पुलिसकर्मी मांझे के कारण घायल होकर हॉस्पिटल पहुंचा। हादसे में उनके नाक पर घाव हुआ। ऐसे में दो टांके लगाने पड़े। लगातार दूसरे दिन ओवरब्रिज पर यह घटना हुई है।
दरअसल पाली शहर के टैगोर नगर में रहने वाले पूर्व पुलिसकर्मी कुन्नााराम (62) पुत्र पुसाराम रविवार दोपहर को स्कूटी लेकर ओवरब्रिज से उतर रहे थे। उन्होंने हेलमेट भी लगा रखा था लेकिन पतंग का तेज मांझा उनके हैलमेट के भीतर घुस गया। ऐसे में मांझे से उनके नाक पर घाव हो गया। गनीमत रही कि वे तुरंत रुक गए और हेलमेट खोल मांझे को बाहर निकाल दिया। वरना उनके नाम पर और गहरा घाव हो जाता। नाक पर घाव होने से खून बहने लगा। उन्हें तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनके नाक पर टांके लगाए गए। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
शनिवार को बिजनसमैन हुए थे पतंग के मांझे से घायल बता दे कि शनिवार को ओवरब्रिज पर बाइक पर जा रहे शिवाजी नगर निवासी टैक्सटाइल बिजनसमैन 40 वर्षीय मुकेश जैन पुत्र मिश्रीलाल पतंग के मांझे के कारण घायल हो गए। मांझ से उसके गले और अंगुली में कट लग गया। ऐसे में गले और अंगुली को ठीक करने के लिए बांगड़ हॉस्पिटल में डॉक्टर ने 7 टांके लगाए थे।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई भी हुई थी शनिवार को हुई घटना को देखते हुए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने तुरंत निर्देश देकर धातुओं से बने मांझे की बिक्री पर रोक लगाई थी। एक टीम भी शहर में राउंड के लिए भेजी थी जिसने पतंगे बेचने वाली 15 दुकानों की जांच की। जांच के दौरान शहर के सुभाष नगर जोधपुर रोड स्थित गणाधिपति फैंसी स्टोर से 16 मांझे, सरदार पटेल नगर ओवरब्रिज के पास स्थित मां नागणेचिया फैंसी एण्ड जनरल स्टोर से 13 मांझे और श्री विजय गिफ्ट एंड नोवल्टी से 8 मांझे जब्त करने की कार्रवाई की थी। साथ ही शॉप संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि प्रतिबंधित मांझे बेचते हुए फिर से पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी की जाएगी।