PALI SIROHI ONLINE
पाली-चूनाराम जाट IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 13. 08.2024 को बस स्टैंड पाली पर प्रार्थिया गीता देव पत्नी रामलाल निवासी सोमेसर रानी के साथ रोडवेज बस में बैग से दो तौला वजनी सोने का मंगलसूत्र व 1500 रू नगद चोरी की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आर.पी.एस. व जितेन्द्र सिंह राठौड़ आर.पी.एस पुलिस उपधीक्षक पाली शहर निर्देशन में व किशोरसिंह भाटी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में वारदात का पर्दाफाश हेतु निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीमः-
1. पुखराज पटेल सउनि पुलिस थाना कोतवाली।
2जितेन्द्र बागोरा कानि. 719 पुलिस थाना कोतवाली। (विशेष भुमिका)
3 महेश कुमार कानि. 370 पुलिस थाना कोतवाली। (विशेष भुमिका)
4. पीराराम कानि. 378 पुलिस थाना कोतवाली।
5. पार्वती मकानि. 1226 पुलिस थाना कोतवाली।
घटना का विवरण:- दिनांक 19.08.2024 को उपस्थित थाना हाजा होकर प्रार्थिया गीता देव पत्नी रामलाल, निवासी ए 101 चन्द्रेश रीजेंशी एसबी रोड साई बाबा मन्दिर के पास भयन्दर पूर्व हाल गांव सोमेसर पुलिस थाना रानी जिला पाली की ओर से रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 13.08.2024 को मैं और मन्जू देवी दोनो अपने गांव सोमेसर से गोपीनाथ जी मन्दिर पानी दरवाजा पाली पर अष्टमी का व्रत करने पर सुधामाता के प्रसाद चढ़ाने के लिए पाली आयी थी तथा हम दोनो के द्वारा मन्दिर में प्रसाद चढाकर वापस जाने के लिए नया बस स्टैंड पाली गयी। वक्त करीब 03 बजे मै व मन्जूदेवी रोडवेज बस मे चढी। उस समय मेरे गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र जिसका वजन करीब दो तौला व 1500 रू एक कपड़े की थैली में डालकर मेरे बैग में डाल दिया था, बस पनिहारी चौराहा पर पंहुची तब कंडेक्टर ने मेरे से किराया मांगा तो मैने
मेरी कपड़े की थैली संभाली तो थैली में से मेरा मंगलसूत्र और 1500 रू गायब थे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 400 दिनांक 19.08.2024 धारा 303 (2) बीएनएस पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज किया जाकर सुनसंधान प्रारम्भ किया गया।
टीम द्वारा किये गये प्रयास
पुलिस थाना कोतवाली टीम के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही तत्काल रूप से घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे चैक किये तो तीन सदिग्ध महिलाये सदिंग्धवस्था में घूमती हुयी दिखायी दी, जिस पर पाली शहर व हाईवे पर स्थित होटल ढाबो व रामदेवरा यात्रियो के रूकने के स्थान भंडारे, मन्दिरो के करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से पीछा किया गया तो उक्त गैंग की के सदस्यो व ईरटिगा गाड़ी नम्बर आरजे 01 यूबी 2575 की पहचान कर कुल 04 अभियुक्तो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। गैंग की सदस्य महिलाओ के द्वारा अपने साथ में यात्री की तरह बैग व छोटे बच्चे को रखती है ताकि कोई शक नही करे। उक्त गैंग के द्वारा पुलिस थाना कोतवाली पाली के 303(2) बीएनएस व प्रकरण संख्या 401/2024 धारा कांकरोली राजसमन्द का प्रकरण संख्या 287/2024 धारा प्रकरण 303 (2) 304 (2) संख्या 400/2024 धारा बीएनएस, पुलिस थाना बीएनएस व अन्य 03 वारदात, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, चितोड़गढ, राजसमन्द, नागौर, दिल्ली सहित अनेक शहरो में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदाते करना कबूल किया है। उक्त वारदात का पर्दाफाश करने में जितेन्द्र बागोरा कानि. 719 व महेश कुमार कानि. 370 पुलिस थाना कोतवाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफतारशुदा मुलजिमानो का विवरण :-
1. कश्मीरा पत्नी अमर सिंह, उम्र 34 साल, निवासी हाथीखेड़ा, पुलिस थाना कोतवाली अजमेर, हाल मल्लयाना फाटक जिला मेरठ उत्तरप्रदेश।
2. अनारकली पत्नी कपिल, उम्र 30 साल, निवासी मल्याना फाटक पुलिस थाना टीपी नगर जिला मेरठ उत्तरप्रदेश।
3. ज्योति पुत्री अमर सिंह, उम्र 19 साल, निवासी हाथीखेडा पुलिस थाना कोतवाली अजमेर हाल मल्याना फाटक पुलिस थाना टीपी नगर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश।
4. श्याम पुत्र राजेन्द्र, उम्र 30 साल, निवासी क्षिप्रममुकम, पुलिस थाना टीपी नगर जिला मेरठ उत्तरप्रदेश।