PALI SIROHI ONLINE
पाली-फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर महिला को धमकाकर रूपये हडप करने वाला अभियुक्त भरत गिरफ्तार।
चूनाराम जाट आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा एवं रतनाराम देवासी उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण के निकट सुपरविजन में राजेन्द्रसिह उनि थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर वारदात का खुलासा कर एक अभियुक्त का गिरफ्तार किया गया।
घटना दिनांक 16.11.2024 को प्रार्थीया मंछा पत्नि गोरधनलाल जाति मेघवाल उम्र 33 साल पैशा घर धन्धा निवासी गोदावास पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली ने टाईप शुदा रिपोर्ट इस आशय की पेश की। कि दिनांक 12.11.2024 को दोपहर के समय मेरे मोबाईल नं. 9549669700 पर मोबाईल नं. 7878995797 व 7427064299 से सादे कॉल व वॉटसअप कॉल कर मुझे पुलिस थाना जैतपुर का महिपालसिह एएसआई बनकर बदनाम करने की धमकिया देकर 20 हजार रूपये ट्रांसफर करने का कहा। जिस पर मैनें डर के मारे उसके द्वारा बताये मोबाईल नम्बर पर एक हजार रूपये ट्रांसफर किये।
बाद में पता चला कि वह व्यक्ति भरत पुत्र गंगाराम निवासी खुण्डावास है उक्त पेमेंन्ट ट्रांसफर करवाया था। इस प्रकार भरत कुमार ने मेरी ईज्जत खराब करने की धमकी देकर मुझे भय में डालकर मुझसे एक हजार रूपये ट्रांसफर करवाकर प्राप्त कर लिये हैं। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 192 दिनांक 16.11. 2024 धारा 308(2) बी.एन.एस. पुलिस थाना जैतपुर मे दर्ज कर अनुसंधान कर शुरू किया गया।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही राजेन्द्रसिह उनि थानाधिकारी जैतपुर के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर प्रकरण हाजा का मुलजिम भरत को गिरफ्तार किया गया। जिसने प्रकरण हाजा की घटना करना स्वीकार की गयी। प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिम :-
01. भरत पुत्र गंगाराम उम्र 23 साल निवासी खुण्डावास पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली
गठित टीमः-
1. राजेन्द्रसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जैतपुर।
2. हनुमानसिह सउनि पुलिस थाना जैतपुर।
3. प्रदीपसिह कानि. 50 पुलिस थाना जैतपुर। (विशेष भूमिका)
4. हेमचन्द कानि. 989 पुलिस थाना जैतपुर।
5.चम्पालाल कानि. 96 पुलिस थाना जैतपुर।
6. जितेन्द्र कुमार कानि. 1771 पुलिस थाना जैतपुर।
7. बाबुराम कानि. 1429 पुलिस थाना जैतपुर।
वीडियो