PALI SIROHI ONLINE
पाली शहर में बुधवार को पुलिस महकमे में उस समय हलचल मच गई, जब उप महानिरीक्षक पुलिस आदर्श सिधु ने एक साथ दो थानों के थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए। आदेश के तहत कोतवाली थाने के SHO जसवंत सिंह राजपुरोहित और औद्योगिक थाना के SHO सुमेरदान को पुलिस लाइन भेजा गया है। आदेश में प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया गया है।
अचानक दोनों प्रमुख थानों के थाना प्रभारियों को लाइन भेजे जाने से पुलिस विभाग के साथ-साथ शहर में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। शहर के प्रमुख और व्यस्त इलाकों की कानून-व्यवस्था संभालने वाले दोनों थानों के प्रभारियों पर यह कार्रवाई शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
सूत्रों के अनुसार उच्च अधिकारियों की ओर से हाल के दिनों में थाना स्तर पर कार्यप्रणाली और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की जा रही थी। इसी कड़ी में यह कदम उठाया गया माना जा रहा है।
