PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत नगरपालिका के पीछे स्थित सिंगाड़ियो के मोहल्ले में बैटरी व्यवसायी करण सिंघाड़िया के प्लॉट से चोर 30 पुरानी बैटरियां चुरा ले गए। घटना सोमवार रात की है। व्यवसायी करण सिंघाड़िया के घर के सामने स्थित बाउंड्री वाले प्लॉट में पुरानी बैटरियां रखते थे। सोमवार देर रात चोरों ने प्लॉट के फाटक का ताला तोड़कर अंदर घुसे और 30 पुरानी बैटरियों को चुरा ली।
बुधवार सुबह जब व्यवसायी ने प्लॉट का टूटा हुआ ताला देखा तो अंदर जाकर पड़ताल की। बैटरियां गायब देख उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सोजत पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित व्यवसायी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सोजत थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।