PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/ पिंटु अग्रवाल
पाली सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध निगम का अभियान प्लास्टिक के थौक विक्रेता दूकान दारों पर छापा मारा
पाली, 09 नवम्बर। जिला कलेक्टर एलएन मंन्त्री पाली की पहल (राम सेतु की गिलहरी अभियान) के अन्तर्गत भावी पीढ़ी को सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए पाली नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज के दिशा-निर्देशानुसार निगम द्वारा स्पेशल टीम गठित द्वारा अभियान को जारी रखते हुए प्लास्टिक के थौक विक्रेता दूकान दारों पर छापा मारा गया है। जिसे लगभग 80kg. अस्सी किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त किया व 16200/ (अक्षरे सोलाह हजार रूपए ) जूर्माना लगाया गया है।
आयुक्त द्वारा टीम गठित D.O.C.प्रभारी बादल सिंह मेडतीया , इन्स्पेक्टर कानाराम रल, गोपाल आदिवाल , अशोक डूलगच , रवि आदितय , जमादार विक्रम वाघेला , शिवकुमार आदिवाल , नेमीचंद सेनदड अजय आदिवाल अर्थात निगम के कर्मचारी मौजूद रहे। आयुक्त भारद्वाज ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा।

