PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रामदेवरा जातरूओ से भरी एक पिकअप टायर फटने से सोमवार को पलट गई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। जिनमें महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल है। सभी उदयपुर जिले के रहने वाले है। जो रामदेवरा दर्शन कर वापस गांव जा रहे थे इस दौरान ये हादसा हो गया। पिकअप में 18 जने सवार थे।
पाली के सदर थाने के sho अनिल कुमार ने बताया की पिकअप में सावर सभी लोग उदयपुर के कडावली (गोगुंदा) निवासी हैं। जो 22 अगस्त को रामदेवरा दर्शन के लिए पिकअप लेकर निकले थे। सोमवार सुबह ये लोग आपस अपने गांव जा रहे थे। सोनाई मांझी गांव के टोल से कुछ आगे निकले ही थे कि इनकी गाड़ी का एक्सल टूट गया और पिछला टायर फट गया। जिससे पिकअप पलट गई। हादसे में घायलों की चीख पुकार से हाइवे गूंज उठा। घायलो को ग्रामीणों और टोल कर्मियों की मदद से एंबुलेस की सहायता से बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया जहा उनका इलाज जारी हैं।
तहसीलदार ने टोल संचालक को किया पाबंद
घटना की जानकारी मिलने पर पाली तहसीलदार जितेंद्र बबेरवाल भी मौके पर पहुंचे और टोल संचालक को क्रेन रखने के लिए पाबंद किया ताकि सड़क दुर्घटना होने पर जल्द से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे किया जा सके। रोडवेज एमडी को भी निर्देश दिए की टोल के पास बैठे अन्य जातरूओ को बस से उदयपुर ले जाए।
हादसे में 6 जने हुए घायल
उदयपुर जिले के असाल (ओगना) निवासी 31 साल के रामा पुत्र सखिया, 20 साल का उदयपुर जिले के पडावली (गोगुदा) निवासी 20 साल के कागु पुत्र रामाराम पथोडी, 29 साल की डेवली पत्नी रामा पथोडी, पचोटी (गोगुन्दा) निवासी 5 साल कि आशिक पुत्र सियाराम, पडावली (गोगुदा) निवासी 10 साल का प्रकाश पुत्र रमेश और 23 साल की ललिता पत्नी रमेश घायल हो गए। जिनका पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार चल रहा हैं।