
PALI SIROHI ONLINE
पाली-राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र में टीबाणा गांव के पास सोमवार रात 8 बजे पिकअप पलट गई। हादसे भाई-बहन समेत 5 लोगों की मौत हो गई। भीम लाए गए 15 घायलों में 9 को ब्यावर रेफर किया है। इनमें 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। ये सभी लोग पाली जिले के सिरियारी क्षेत्र में बोरीमादा गांव के पास केरुंदा की नाल गांव के हैं। एक ही परिवार के ये लोग और रिश्तेदार भांजी की शादी में मायरा भरने जा रहे थे।
हादसे में बोरीमादा निवासी 14 वर्षीय धीरसिंह पुत्र देवीसिंह रावत, 18 साल की चांदनी पुत्री भैरूसिंह, उसका भाई 22 वर्षीय मौड़ासिंह, 25 वर्षीय हरदेव पुत्र राजूसिंह व 55 साल के नैनो पुत्र पन्त्रासिंह रावत की मौत हो गई। ये लोग सोहनसिंह रावत की भांजी की शादी में भीम के निकट अजीतगढ़ के पास लाल दर्श गांव में मायरा लेकर जा रहे थे। हादसे की सूचना पर राजसमंद कलेक्टर-एसपी समेत पुलिस-प्रशासनिक अफसरों की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि बोरीमादा ग्राम पंचायत से करीब 10 किमी दूर केरुंदा का नाल बस्ती में सुरेंद्रसिंह रावत मायरा ले जा रहे थे। उनकी बहन का ससुराल भीम इलाके के अजीतगढ़ में लाल दर्रा गांव में है। सुरेंद्र की भांजी की 7 मई को ही शादी थी। बोरीमादा के केरुंदा की नाल बस्ती से अजीतगढ़ के लाल दर्श गांव हालांकि 15 किमी दूर ही है, लेकिन पहाड़ी इलाके में ढलान वाले मार्ग है।
हादसे में घायल मेघसिंह (35) पुत्र पन्त्रासिंह, नारायणसिंह (40) पुत्र पत्रासिंह, सूरत (12) पुत्र नारायणसिंह, हेमसिंह (35) पुत्र फत्रासिंह, अशोकसिंह (35) पुत्र अर्जुनसिंह, मुकेश (19) पुत्र भगवानसिंह, भगवानसिंह (48) पुत्र मंगलसिंह, जितेंद्रसिंह (13) पुत्र गोपालसिंह, सुरेंद्रसिंह (62) पुत्र सोहनसिंह को ब्यावर रेफर किया है। बाकी 6 घायलों का भीम में उपचार चल रहा है। भीम डीएसपी पारस चौधरी और भीम थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


