PALI SIROHI ONLINEपाली-पाली में एक पटवारी के घर चोरी हो गई। चोर सोने-चांदी के गहने 50 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।औद्योगिक थाने की SHO पाना चौधरी ने बताया- पुलिस लाइन के पास कृष्णा नगर में रहने वाली पटवारी मंजू मोबारसा पत्नी दिनेश कुमार ने रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी की रात को उसके मकान का ताला तोड़ चोर सोने-चांदी के गहने और 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए। गहनों में उसके सोने का मंगलसूत्र, 4 नाक की फीणी, पाइजेब, बिछिया आदि आइटम थे।पिता के घर पर गई थीमंजू मोबारसा का पीहर शहर के राजीव कॉलोनी में है। पिता परिवार सहित धनला गांव किसी कार्यक्रम में गए थे। ऐसे में पीछे मकान में चोरी न हो जाए, इसलिए अपनी बेटी मंजू को घर पर सोने को कहा था। मंजू अपने पति और बच्चों के साथ 2-3 जनवरी की रात को अपने पिता के घर राजीव कॉलोनी में रात को सोने पहुंची थी। लेकिन 4 जनवरी की सुबह उनके पति दिनेश कुमार अपने घर कृष्णा नगर पहुंचे तो ताला टूटा मिला और अलमारी में रखे गहने और रुपए गायब मिले।