
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 40 साल के व्यक्ति ने रेल की पटरी के पास बाइक रोकी। बाइक स्टैंड पर लगाकर वह ट्रेन के सामने कूद गया। शव के टुकड़े बिखर गए। हादसा पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में 72 फीट बालाजी मंदिर के पास मंगलवार दोपहर 1.15 बजे हुआ। पुलिस ने परिजन को सूचना दी।
ट्रांसपोर्ट नगर थाने के ASI ओमप्रकाश चौधरी ने बताया-आज दोपहर एक व्यक्ति जोधपु-बैंगलोर ट्रेन के आगे कूद गया। बाइक के नंबर के आधार पर व्यक्ति की शिनाख्त हुई। वह पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर का रहने वाला पर्वतपुरी (40) पुत्र मदनपुरी था। पर्वत ने सुसाइड क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है।
ट्रेन की टक्कर से युवक की बॉडी के कई टुकड़े हो गए। ऐसे में उसे चद्दर में बांधकर बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी लाना पड़ा। परिजन को हादसे की जानकारी दी है।


