
PALI SIROHI ONLINE
पाली-14 साल पहले 2010 में एक युवक अपने 7 फ्रेंड के साथ धार्मिक यात्रा पर पाली से झारखंड गया। उसके दोस्तों ने लौटकर युवक की पत्नी को बताया कि वे कहां चले गए, पता नहीं। इस घटना के 14 साल बाद 2024 में पति की तलाश में महिला खुद झारखंड गई और पति के बारे में पता लगाना शुरू किया। जानकारी मिली कि पति होटल में मृत पाया गया था। अब महिला ने पाली के औद्योगिक नगर थाना में पति के 7 दोस्तों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कराया है।
औद्योगिक नगर थाने के SHO जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया- पाली के पुराना हाउसिंग बोर्ड इलाके में रहने वाली मधु देवी (52) ने पति संपत राम की मौत के 14 साल बाद 7 लोगों के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में मधु देवी ने आरोपियों पर पति को जहर देकर मारने के आरोप लगाए है
रिपोर्ट में मधु देवी ने बताया- साल 2010 में मेरे पति संपत राम नवरात्र के दिनों में अपने 7 दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकले थे। घर पर यह कहकर गए थे कि 4-5 दिन में लौट आएंगे। कुछ दिन बाद उनके दोस्त लौट आए लेकिन पति नहीं लौटे। उनके दोस्तों से पूछा तो वे बोले कि सभी झारखंड के धनबाद गए थे, संपत हमसे पहले ही वहां से निकल गए थे, वे कहां चले गए पता नहीं।
मेरा बेटा उस वक्त काफी छोटा था। परिवार में कोई पुरुष नहीं था, इसलिए पति का पता नहीं लगा पाई। पाली में रह रहे लोगों के घर जाकर उनसे पूछती थी लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
पति की खोज में धनबाद पहुंची, पता लगा जहर से हुई थी मौत
पति के साथ आखिर क्या हुआ? वे जिंदा हैं या मर गए? यह जानने के लिए मैं 3 सितम्बर 2024 को जोधपुर से ट्रेन में बैठकर झारखंड के धनबाद गई। वहां रेलवे स्टेशन पर रुकी। फिर नजदीकी थाने में पति की फोटो दिखाकर 14 साल पहले की बात बताई।
पुलिस ने पुराना रिकॉर्ड खंगाला और आखिरकार संपत राम के बारे में जानकारी मिल गई।
धनबाद पुलिस ने बताया- संपतराम की बॉडी धनबाद के एक होटल में 30 मार्च 2010 को मिली थी। पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि उसकी मौत जहर से मौत हुई थी। उसके परिचितों ने बॉडी ली थी और अंतिम संस्कार भी कर दिया थी।
महिला ने धनबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करानी चाही लेकिन कहा गया कि रिपोर्ट पाली में ही दर्ज करानी होगी।
पाली में रिपोर्ट दर्ज कराने कई चक्कर काटे
मधु देवी ने बताया- पाली में एसपी ऑफिस से लेकर थाने में कई चक्कर काटे। लेकिन सबूतों के अभाव में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद कोर्ट के जरिए पाली के औद्योगिक नगर थाने में 7 जनों के खिलाफ पति को लेकर जाने और जहर देकर मारने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
महिला ने औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के चिमनपुरा गांव में रहने वाली कांतादेवी, लक्ष्मण, मीना, भगवती उर्फ बबली उर्फ हंजा, पाली के टैगोर नगर निवासी श्याम, धनबाग झारखंड निवासी मनोज कुमार, धनबाद निवासी राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि घूमने ले जाने के बहाने इन लोगों ने पति को जहर देकर मार डाला।


