PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर पंचायत समिति की पाटन ग्राम पंचायत की महिला सरपंच चिका देवी नायक का बुधवार को निधन हो गया। सरपंच के निधन की खबर फैलते ही गांव में गमगीन हो गया। निधन की सूचना पर सैंकड़ों लोग, कई सरपंच और जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण सरपंच के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि देकर परिजनों को ढांढस बंधाया। बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
हाल ही में कुछ दिनों पहले नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसमें सरपंच चीका देवी की अध्यक्षता में कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की थी।
लंबे समय चल रही थी बीमार
नवगठित ग्राम पंचायत पाटण की पहली बार दलित महिला सरपंच निर्वाचित होने के बाद गांव में कई जनहित में विकास कार्य करवाए गए। सरपंच को कैंसर की गंभीर बीमारी होने के बाद वे कई जोधपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती भी रहीं