
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक पशुपालक पर दूसरे पशुपालक ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती डेंडा गांव निवासी घायल 40 वर्षीय पोलाराम पुत्र सोनाराम देवासी ने बताया कि 7 अप्रैल की शाम को वह डेंडा गांव के निकट जंगल में बकरियां चरा रहा था। इस दौरान अचानक उस पर धारदार हथियार (कंठू) से एक पशुपालक ने हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए परिजन उसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां उसका उपचार जारी है।
घटना को लेकर पुलिस ने भी पीड़ित के बयान लिए आरोपी पशुपालक की तलाश में जुटी है। घायल ने बताया कि पूर्व में पशु चराने की बात को लेकर आरोपी युवक की उसके भाई से कहासुनी हुई थी। इससे नाराज होकर उसने उसे अकेला देख हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


