
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में तालाब में नहाने उतरे एक 35 साल के पशुपालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। रेस्क्यू कर शनिवार सुबह उसका शव तालाब से निकाला और पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया।
सदर थाने के SHO सहदेव चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के मंडिया गांव से शुक्रवार रात करीब 9 बजे सूचना मिली की मंडिया गांव निवासी 35 साल का पशुपालक बाबूलाल पुत्र डायाराम हमेशा की तरह शुक्रवार सुबह पशु चराने के लिए घर से निकाला लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश की तो गांव के तालाब के पास उसके चप्पल आदि मिले। इस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और SDRF टीम की मदद से उसकी तलाश शुरू की लेकिन अंधेरा होने के कारण तालाब से उसका शव नहीं निकाला जा सका। ऐसे में रेस्क्यू रोकना पड़ा। शनिवार सुबह युवक की बॉडी पानी पर तैरते हुए मिली। मौके पर पहुंचे और बॉडी को बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी लाए। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंपेगी


