PALI SIROHI ONLINE
पाली-पशु परिचर परीक्षा में प्रथम पारी में 60.58 प्रतिशत एवं द्वितीय पारी में 62.73 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
पाली, 2 दिसम्बर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के तहत पाली जिले में दिनांक 02 दिसम्बर, सोमवार को प्रथम पारी प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 02ः30 बजे से सांय 05ः30 बजे तक दो पारियों में परीक्षा का आयोजन पाली शहर के 15 निजी एवं सरकारी केन्द्रों पर किया गया।
समन्वयक परीक्षा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह ने बताया कि इसमें प्रथम पारी में कुल 4830 अभ्यर्थियों में से 2926 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 1904 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे प्रथम पारी में 60.58 प्रतिशत उपस्थिति रही। इसी प्रकार द्वितीय पारी में कुल 4830 अभ्यर्थियों में से 3030 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 1800 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे द्वितीय पारी में 62.73 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा पाली जिले में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।