PALI SIROHI ONLINE
पाली-आवारा पशुओं को गोशालाओं से छुड़वाने पर जुर्माना देना होगा -आयुक्त नगर परिषद
पाली, 2 सितम्बर। शहर में आवारा पशुओं की वजह से सड़कों पर आमजन के साथ दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है और रात के समय में अधिकांश आवारा पशुओं के सड़को के बीच बैठने से भी वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देशां की पालना में आयुक्त नगर परिषद ने इस बारे में में सभी पशुपालकों से अपील की है कि शहर के मुख्य मार्गाे व गली मोहल्ले में जिस किसी के भी निजी पशु आवारा घूम रहे हैं उन्हें स्वयं अपने निर्धारित स्थान पर लेकर जाए अन्यथा नगर परिषद द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही कर दौरान उन्हें भी पकड़ कर ले जाने की कार्यवाही की जाएगी।
आयुक्त नगर परिषद ने बताया कि उन सभी पशुओं को पाली शहर की अधिसूचित गौशालाओं में छोड़ा जाएगा।उन्होंने बताया कि पकड़े गए निजी पशुओं को गोशालाओं से छुड़वाने पर नगर परिषद द्वारा जुर्माना भी लिया जाएगा व गोशाला में रसीद दिखाने पर ही छोडा जाएगा। इसके उपरांत भी दुबारा पकड़े जाने पर राज्य सरकार के निर्देश अनुसार कार्यवाही की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पशुपालक की होगी। उन्होंने सभी पशुपालकों से अपील कि है की स्वयं अपने-अपने पशुओं को अपने निर्धारित स्थान पर बांध कर रखे।