PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सड़कों पर घूम रहे मवेशियों से आमजन परेशान है। आए दिन इनकी चपेट में आकर घायल हॉस्पिटल पहुंच रहे है। ताजा मामला पाली शहर के बापूनगर विस्तार है। जहां लड़ रहे दो मवेशियों ने एक बच्चे और सड़क किनारे खड़े वाहनों को चपेट में ले लिया।
हादसे में बच्चा चोटिल हो गया और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। क्षेत्रवासियों ने कहा कि आए दिन मवेशियों के कारण हादसे होते है लेकिन राहत देने को लेकर जिम्मेदार कुछ नहीं कर रहे।
पाली शहर के बापूनगर विस्तार में रहने वाले राजेश परमार ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे उनके घर के निकट दो मवेशी आपस में भिड़ गए। आस-पास के लोगों ने पानी डालकर मवेशियों को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
मवेशी लड़ते हुए गली में कई 400 फीट तक गए। इस दौरान सड़क किनारे से गुजर रहे 12 साल के लड़के को चपेट में ले लिया। जिससे वह नीचे गिर गया। हादसे में बच्चे के हाथ-पैर में चोटे आई। गनीमत रही कि मवेशियों के पांव उसकी बॉडी पर नहीं लगे वरना बच्चे को गंभीर चोट लग सकी थी।
दोनों मवेशियों ने लड़ते समय सड़क किनारे खड़े कई टू व्हीलर वाहनों को नीचे गिरा दिया। जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गए।
इसी मोहल्ले में रहने वाले रामचंद्र जांगिड़ ने बताया कि आए दिन मवेशी आपस में भिड़ जाते हैं। भिड़ते हुए गली में कई फीट तक आगे चले जाते है और सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी टक्कर मार गिरा देते हैं। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। मवेशियों की चपेट में आकर बच्चे हादसे का शिकार न हो जाए इसलिए उन्हें घर के बाहर खेलने के लिए कम ही भेजते हैं।
CCTV कैमरे में हुई घटना कैद
मवेशियों के भिड़ने की यह घटना एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बच्चे लड़ते हुए बच्चे को गिराते हुए नजर आए।